पीवी सिंधू, साइना नेहवाल समेत देश-विदेश के दिग्गज शटलर दिखाएंगे जलवा
लखनऊ। कामनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट एवं अर्जुन अवार्ड विजेता स्व. सैयद मोदी की याद में उप्र बैडमिंटन संघ व उप्र सरकार द्वारा वर्ष 1989 में अखिल भारतीय सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफर प्रारम्भ हुआ था, जो वर्तमान में भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डा.अखिलेश दास गुप्ता के अथक प्रयासों से अब सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का कलेवर ले चुका है। इसमें कुल 1,20,000 डॉलर की इनामी राशि खिलाडिय़ों को मिलेगी। गोमतीनगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आगामी 24 से 29 जनवरी तक होने वाले सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में देश-विदेश के लगभग 300 से ज्यादा दिग्गज शटलर भाग लेंगे।
भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डा.अखिलेश दास गुप्ता (पूर्व केंद्रीय मंत्री) ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वर्ष के शुरुआत में हुए प्रीमियर बैडमिंटन लीग के मुकाबलों के बाद लखनऊ एक बार फिर देश-विदेश के दिग्गज शटलरों की मेजबानी के लिए तैयार है। इस टूर्नामेंट में विश्व के शीर्ष खिलाड़ी राजधानी लखनऊ में जलवा बिखरते दिखाई देंगे। पुरुष सिंगल्स में थाईलैंड के तनुनसॉक सेइनबूसोक को शीर्ष तथा डेनमार्क के वी. क्रिस्टियन हैंस को दूसरी वरीयता दी गई है। महिला सिंगल्स में ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को शीर्ष तथा साइना नेहवाल को दूसरी वरीयता दी गई हैं।
डा.अखिलेश दास गुप्ता ने यह भी बताया कि इस टूर्नामेंट में मलेशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, डेनमार्क, रूस, चीनी, ताइपे, सिंगापुर आदि देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इनमें विश्व नंबर 11 थाईलैंड के तनुनसॉक सेइनबूसोक, विश्व में 14वीं वरीयता डेनमार्क के क्रिस्टियन हैंस, पुरुष डबल्स में विश्व में चौथी वरीयता डेनमार्क के मथाएस बो व कार्सटन मोगेनसन, मलेशिया के हेंद्रा सेतियावान व तैन बून हेयोंग (मलेशिया) भाग लेंगे। वहीं भारतीय शटलरों में ओलंपिक रजत पदक विजेता व विश्व चौंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल, पुरुष सिंगल्स में चाइना ओपन विजेता व मौजूदा चौंपियन के.श्रीकांत, अजय जयराम जैसे सितारे भी खेलते दिखाई देंगे।
टूर्नामेंट का कार्यक्रम
24 जनवरी- क्वालीफाइंग मुकाबले
25 से 27 जनवरी- मुख्य ड्रा के मुकाबले
28 जनवरी- सेमीफाइनल
29 जनवरी- फाइनल
कुल पुरस्कार राशि
पुरुष सिंगल्स विजेता 9000$ उपविजेता 4,560$
महिला सिंगल्स विजेता 9000$ उपविजेता 4,560$
पुरुष डबल्स विजेता 9,480$ उपविजेता 4,560$
महिला डबल्स विजेता 9,480$ उपविजेता 4,560$
मिक्स डबल्सरू विजेता 9,480$ उपविजेता 4,560$
कुल 1,20,000 अमेरिकी डालर