बॉलीवुड के किंग खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन का नया तरीका निकाला है। ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान वह वडोदरा, सूरत, कोटा के बाद मंगलवार को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। बता दें शाहरुख खान ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए ट्रेन से जब वड़ोदरा पहुंचे, तो उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा, जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व काउंसिलर फरीद खान की मौत हो गई। इस दौरान एक पुलिस कर्मी समेत दो अन्य लोग घायल भी हुए।
बता दें कि ट्रेन के आने से पहले ही स्टेशन पर शाहरुख खान के फैंस की भीड़ जमा हो गई और जैसे ही ट्रेन आई, लोग शाहरुख की एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो गए और इसी दौरान यह घटना घटी। फरीद खान समाजवादी पार्टी के वड़ोदरा शहर के पूर्व प्रेजिडेंट थे।
Back to top button