अजब-गजब
भारतियों ने बनाए है ये अनोखे 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड
हम भारतीय किसी भी मामले में किसी से पीछे नहीं है. चाहे फिर बात वर्ल्ड रिकॉर्ड की ही क्यों ना हो. आज हम आपको भारतियों के कुछ ऐसे वर्ल्ड रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे है. जिन्हें सुनने के बाद आपको भारतीय होने पर गर्व महसूस होगा. हालाँकि ये रिकॉर्ड थोड़े अजीब ज़रूर है|
- भारत के नाम सबसे बड़ा कॉन्डोम मोजायक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. बद्री आबादी के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए कई युवक युवतियों ने मिलकर इसे तैयार किया था. ताकि लोगो को HIV जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक किया जा सके|
- पंजाब के रहने वाले अवतार सिंह मौनी के नाम सबसे बड़ी पगड़ी बढ़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्हें रोजाना 6 घंटे अपनी इस 100 पाउंड वजनी पगड़ी को बांधने में लगते है|
- 70 वर्षीय ऋषि ने अपने शरीर पर 305 देशों के झंडे, 185 देशों के मानचित्र, 165 छोटे झंडे के टैटू बनवाये है. जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है|
- राम सिंह चौहान के नाम सबसे लंबी मूंछ (करीब 14 फीट) का वर्ल्ड रिकॉर्ड है|
- भारत के रहने वाले मोहम्मद खुर्शीद हुसैन अपनी नाक की मदद से कीबोर्ड पर 47.44 सेकेंड्स में 103 करेक्टर टाइप कर सकते है. ये भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है|