सुल्तानपुर में बोले अखिलेश, बजट में सपा की योजनाओं की नकल करेगी केंद्र सरकार
उन्होंने कहा, 2014 के चुनाव में लोगों ने ऐसी पार्टी को जिता दिया जो कहती थी कि अच्छे दिन आएंगे। मैं सुल्तानपुर के लोगों से पूछता हूं कि अच्छे दिन कहां हैं?
सीएम ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में झाड़ू पकड़वा दिया और कुछ लोगों को योगा करवा दिया।
सीएम ने कहा, 70 हजार लोगों की पुलिस की भर्ती को आसान किया। पुलिस से तकलीफ हुई तो आने वाले समय में पुलिस की शिकायत कर सकेंगे।
यूपी 100 में एक लाख लोगों ने फोन तो इसलिए किए कि वो देखना चाहते थे कि फोन उठता है कि नहीं उठता है।
अखिलेश ने कहा, सारी लड़ाई लड़ी समाजवादी पार्टी ने। आपने अखबारों में बहुत कुछ पढ़ा होगा लेकिन जो संघर्ष हुआ वो आपके हित के लिए हुआ। अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधा कि नोटबंदी से कई जानें तक गईं। ईमानदारी से कमाए हुए पैसे को कालाधन बता दिया।
इन जनसभाओं के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का दावा है कि आने वाले समय में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 26 जनवरी के बाद मुख्यमंत्री के चुनाव अभियान में तेजी आएगी। आगे के कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है।