उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ
माया के दरबार में नंगे पैर पहुंचे बाहुबली और पूर्व जज, डीएसपी साफ कर चुके हैं सैंडल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/01/mayawati_1485587992.jpeg)
मायावती सत्ता में रहें न रहें लेकिन अपने पावर-शो के लिए चर्चा में रहती हैं। बसपा में ज्वाइनिंग के वक्त बहनजी के बगल में नंगे पैर खड़े बाहुबली और पूर्व जज के बहाने देखें और भी ऐसी घटनाएं…
पूर्वांचल के बाहूबली मुख्तार अंसारी ने गुरुवार को बसपा ज्वॉइन की। जिस वक्त अंसारी बंधु सपा ज्वाइन कर रहे थे वहां मौजूद किसी के पैर में जूत या चप्पल नहीं थे सिर्फ मायावती सैंडल पहने थीं।
कौमी एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने अपनी पार्टी का भी बसपा में विलय कर लिया। इस दौरान पूर्व जज सभाजीत यादव ने भी बसपा ज्वाइन की और देखने वाली बात ये थी कि इस दौरान मायावती को छोड़ सभी नंगे पैर थे और सतीश चंद्र मिश्र और नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सिर्फ मोजे पहने थे।
ये पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी मायावती के पावर शो की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।
मायावती के यूपी में बतौर मुख्यमंत्री के शासनकाल के दौरान एक तत्कालीन डीएसपी को उनके जूतों से कीचड़ साफ करते देखा गया था। उस वक्त डीएसपी पदम सिंह मायावती के चीफ सिक्योरिटी अफसर भी थे। हेलीकॉप्टर से उतरने के दौरान मायावती का पैर कीचड़ में पड़ा तो वह झुककर अपने रुमाल से साफ करते दिखाई दिए थे।
बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या कई बार मायावती के पैर छूते दिखाई दिए हैं।
वहीं बसपा नेता संगीता चौधरी ने मायावती के चरणों में बैठकर एक फोटो सोशल मीडिया में शेयर की। इस फोटो से गुस्से में आई मायावती ने उनका टिकट काट दिया, संगीता का 2017 के लिए टिकट फाइनल था।
यही नहीं मायावती अपने महंगे जूतों को लेकर भी चर्चा में आ चुकी हैं। मुंबई से जेट प्लेन से सैंडल्स मंगाने की खबर सुर्खियां बनी थी वहीं एक रैली के दौरान नोटों की माला पहनकर भी मायावती विरोधियों के निशने पर आई थीं।