राज्य

नवजोत सिद्धू ने चक ते फट्टे, 7 साल में रिकॉर्डतोड़ कमाई, आंकड़े चौंकाने वाले

हाल में कांग्रेस ज्वॉइन करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर फट्टे चक दिए। उन्होंने 7 साल में रिकार्डतोड़ कमाई की, जिसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं।दरअसल, सिद्धू की संपत्ति 2017 तक 45 करोड़ 90 लाख 98 हजार रुपये हो गई जबकि 2009 के लोकसभा के चुनाव में उनके पास सिर्फ 14 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। इस तरह सिद्धू की संपत्ति में 217 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह खुलासा एडीआर रिपोर्ट में हुआ है।

इसके अलावा आप के सांसद भगवंत मान की संपत्ति लोकसभा चुनाव 2014 में 4 करोड़ 30 लाख रुपये थी, लेकिन अब इन्होंने अपनी संपत्ति 54 फीसदी कम यानी एक करोड़ 99 लाख रुपये घोषित की है। 19 विधायक ऐसे हैं जिनकी संपत्ति वर्ष 2012 के मुकाबले 92 फीसदी तक घट गई है।

पार्टियों ने पिछले चुनाव के विजेता करोड़पति विधायकों पर 2017 के चुनावी मैदान में एक बार फिर दांव खेला है। पंजाब विधानसभा चुनाव में ऐसे 84 करोड़पति उम्मीदवार 2017 के चुनावी मैदान में हैं जो 2012 में चुनाव जीत चुके हैं।इस बार के चुनाव में कुल 94 विधायक फिर से चुनाव लड़ेंगे जिनकी संपत्ति पिछले चुनाव से करीब 28 फीसदी बढ़ चुकी है। इनमें कई ऐसे उम्मीदवार हैं जिनकी संपत्ति में ढाई फीसदी से लेकर ढाई हजार फीसदी तक इजाफा हुआ है। इसका खुलासा एडीआर रिपोर्ट से हुआ है।

गैर सरकारी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और पंजाब इलेक्शन वाच ने वर्ष 2017 में उन 94 विधायकों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया जो 2012 में चुनाव जीत चुके थे। वर्ष 2012 में इन विधायकों की औसत संपत्ति 10 करोड़ 81 लाख रुपये थी।2017 में चुनाव लड़ने के लिए दाखिल किए शपथ पत्र के मुताबिक इन विधायकों की औसत संपत्ति 13 करोड़ 79 लाख रुपये पहुंच गई। यानी पिछले पांच साल में औसत 28 फीसदी का इजाफा। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवार राणा गुरजीत सिंह की सबसे ज्यादा 101 करोड़ रुपये की संपत्ति में इजाफा हुआ है।

Related Articles

Back to top button