UAE के रियल एस्टेट धंधे में भारतीयों का दबदबा, पाकिस्तानी पिछड़े
इस नीति के तहत यूएई निवेश और निवेश करने वालों की जानकारी निवेशकों के देशों को देगा। सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा पाकिस्तानियों के मुकाबले वहां की सरकार भारतीयों पर ज्यादा भरोसा कर रही है। सूत्रों ने बताया कि रियल स्टेट में दाऊद जैसे धंधा करने वालों और अंडरवर्ल्ड से जुड़ी कंपनियों को गहरा चोट पहुंचा है।
संयुक्त अरब अमीरात ने पिछले दो साल में 35 ऐसे लोगों को निर्वासित कर भारत भेजा है जो या तो अपराधी हैं या किसी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। सरकार इसे दोनों देशों के बीच गहराते रिश्ते का नतीजा मान रही है। सूत्रों ने बताया कि करार के तहत यहां से जाने वाले युवकों की गतिविधियों पर वहां की सरकार पैनी नजर रखती है। धार्मिक कट्टरवाद और भारत विरोधी हरकतों के प्रति भी यूएई की एजेंसियां काफी गंभीर हैं। र्यूएई ने भारत को भरोसा दिया है कि वहां की जमीन की इस्तेमाल किसी भी सूरत में भारत विरोधी हरकतों के लिए नहीं होने दिया जाएगा।