इस सीरीज़ में दो इंग्लिश बल्लेबाज़ों संग दो बार हुआ कुछ ऐसा, बढ़ गई चिंता

इंग्लिश टीम आखिरी टी-20 मैच को जीतकर इस सीरीज़ को अपने नाम करना चाहती है। लेकिन उनकी ये इच्छा पूरी हो उससे पहले ही वो बड़ी मुश्किल में फंस गई है।
नई दिल्ली, प्रदीप सहगल। भारत और इंग्लैंड की सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर है। तीन टी-20 मैच की इस सीरीज़ का आखिरी मैच निर्णायक हो गया है। जो भी इस मैच में जीत हासिल करेगा ट्रॉफी उसी टीम की हो जाएगी। इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट सीरीज़ को 4-0 से हारी और फिर वनडे सीरीज़ में भी उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। अब इंग्लिश टीम आखिरी टी-20 मैच को जीतकर इस सीरीज़ को अपने नाम करना चाहती है। लेकिन उनकी ये इच्छा पूरी हो उससे पहले ही वो बड़ी मुश्किल में फंसी हुई है।
इंग्लैंड की टीम की मुश्किलों का कारण उनके दो बल्लेबाज़ हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज़ ओपनर हैं। आप सोच रहे होंगे की इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स तो दमदार पारी खेल रहे हैं। पहले मैच में दोनों ने 3.1 ओवर में ही स्कोरबोर्ड पर 42 रन लगा दिए थे। तो वहीं नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 में भी दोनों ने तेज़ शुरूआत दी थी। लेकिन असली कहानी कुछ और है।
दोनों ओपनर्स के साथ हो रही ये समस्या
अभी तक इस सीरीज़ के दोनों टी-20 मैचों में इंग्लैंड के दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ एक ही ओवर में आउट हो रहे हैं। कानपुर में खेले गए मैच में इंग्लैंड के दोनों ओपनर पारी के चौथे ओवर में चहल का शिकार बनें। जेसन रॉय चौथे ओवर की दूसरी गेंद (3.2) तो सैम बिलिंग्स इस ओवर की पांचवीं (3.5) गेंद पर पवेलियन लौटे। मजेदार बात ये है कि इन दोनों बल्लेबाज़ों के आउट होने का तरीका भी एक ही है। ये दोनों इस मैच में बोल्ड हुए।नागपुर में भी इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स नेहरा के एक ही ओवर में अपना विकेट गंवा कर चलते बने। कानपुर में पहले बिलिंग्स ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवाया। इसके अगली ही गेंद पर जेसन रॉय भी अपना विकेट गंवा बैठे। इस बार ये दोनों ओपनर कैच आउट हुए।