अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी ने नेपाली बोलकर जीता नेपालियों का दिल 

modi_1काठमांडो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संसद के अपने संबोधन में नेपाली भाषा बोलकर तथा एक तीर्थयात्री के रूप में अपनी पूर्ववर्ती यात्रा का उल्लेख कर नेपाली लोगों का दिल जीत लिया। मोदी ने हिन्दी में अपना भाषण शुरू करने से पहले नेपाली में कहा कि मैं इस सुंदर देश में एक मित्र की तरह लौटा हूं और मैं प्रधानमंत्री के रूप में यहां आने के कारण प्रसन्न हूं। उन्होंने इस बात को याद किया कि वह काफी पहले एक तीर्थयात्री के रूप में नेपाल आए थे। मोदी ने कहा कि जब से मैंने प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रवेश किया है, नेपाल के साथ संबंध मजबूत करना मेरी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। नेपाल की 601 सदस्यीय संविधान सभा में मेजों की थपथपाहट के बीच मोदी ने कहा कि मैं भारत के सवा अरब लोगों का प्रेम और शुभकामनाएं लेकर यहां आया हूं। मोदी ने कहा कि दुनिया नेपाल की शांति प्रक्रिया की ओर देख रही है तथा नेपाल ने हिंसा त्यागकर तथा शांति का पथ अपनाकर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने अपने 45 मिनट के भाषण में कहा कि आपने शस्त्र त्याग कर शास्त्र का रास्ता अपनाया है। पिछले 17 साल में नेपाल की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने युद्ध का मार्ग त्यागा है और बुद्ध का मार्ग अपनाया है।

Related Articles

Back to top button