उत्तराखंड विधानसभा चुनावः कांग्रेस-भाजपा में कांटे की टक्कर के आसार
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने को बनाए गए कंट्रोल रूम में न तो राजनीतिक दल दिलचस्पी दिखा रहे हैं, न जनता ही।
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने को बनाए गए कंट्रोल रूम में न तो राजनीतिक दल दिलचस्पी दिखा रहे हैं, न जनता ही। 24 घंटे चलने वाले इस कंट्रोल रूम में 20 कर्मचारी लगाए गए हैं, लेकिन शिकायतें नाममात्र की आ रही हैं। स्थिति यह है कि कंट्रोल रूम की लाइन को खुले एक माह बीत चुका है और अब तक मात्र 14 शिकायतें ही दर्ज हुईं। जो शिकायतें आ रही हैं, वह निर्वाचन के साथ ही मिश्रित श्रेणी की हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम का व्यापक प्रचार नहीं किया गया या फिर कोई अन्य वजह है।
निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन, मारपीट, अवैध शराब, रुपये बांटने आदि की शिकायत दर्ज करने को जिले के कलक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम बनाया है। यहां सुबह छह से दोपहर दो बजे तक, दोपहर दो से रात 10 बजे तक और रात 10 से सुबह छह बजे तक तीन शिफ्ट में पांच-पांच कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।इसके अतिरिक्त भी कंट्रोल रूम में पांच कार्मिक कार्यरत हैं। हैरत देखिए कि इतनी भारी-भरकम व्यवस्था के बाद भी कंट्रोल रूम में सन्नाटा पसरा हुआ है। जबकि, अभी ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा, जब शहर में आचार संहिता का उल्लंघन न होता हो। वहीं, कंट्रोल रूम में शिकायतें न आने के पीछे अधिकारी तर्क दे रहे कि शहर में निगरानी के लिए रिटर्निंग अधिकारियों समेत कई तरह की टीम भी सक्रिय हैं।
शिकायतों का ब्योरा
पांच जनवरी से 31 जनवरी तक, 06
एक फरवरी से चार फरवरी तक, 08
सबसे अधिक शिकायतें गणेश जोशी के खिलाफ
कंट्रोल रूम में अब तक दर्ज शिकायतों में सबसे अधिक मसूरी विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी के खिलाफ आई हैं। उनके खिलाफ पोस्टर-बैनर लगाने, विवादित भूमि पर चुनावी सभा करने, लोगों को खाना खिलाने की चार शिकायतें दर्ज हैं।
एक अधिकारी ने भी दर्ज कराई शिकायत
कंट्रोल रूम में एक सरकारी अधिकारी ने भी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल की ओर से सार्वजनिक संपत्ति पर पोस्टर, बैनर लगाने की शिकायत 29 तारीख को दर्ज कराई।
फोटो और चुनाव चिह्न की भी शिकायत
कंट्रोल रूम में प्रत्याशियों के फोटो और चुनाव चिह्न को लेकर भी शिकायत दर्ज है। दो फरवरी को अजबपुर निवासी नवीन कोठियाल ने शिकायत दर्ज कराई कि धर्मपुर से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने जो पोस्टर लगाए हैं, उसमें पुरानी फोटो लगाई है। उन्होंने दो प्रत्याशियों के चुनाव चिह्नों के मिलते-जुलते होने पर वोटिंग में कन्फ्यूजन होने की शिकायत दर्ज की। हालांकि, इस शिकायत को कंट्रोल रूम ने खारिज कर दिया।