व्यापार

शुरू हुई आरबीआई की मीटिंग, ब्याज दरों पर होगा अहम फैसला

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आज से दो दिनी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा शुरू हो रही है| हाल में पेश हुए बजट के बाद रिजर्व बैंक इस दो दिन की बैठक में ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर सकती है| फिलहाल रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 6.25 फीसदी और सीआरआर (कैश रिजर्व रेशियो) 4 फीसदी पर है| मौद्रिक मामलों के जानकारों का मानना है कि इस मौद्रिक समीक्षा में उर्जित पटेल समेत 6 सदस्यीय मौद्रिक समीक्षा कमेटी रेपो रेट में 0.25 से 0.50 फीसदी की कटौती का ऐलान कर सकते हैं| वहीं रेपो रेट कम कर देश में सस्ते कर्ज का रास्ता साफ करने के अलावा उर्जित पटेल इस दो दिन की बैठक में अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी के असर पर विस्तार से चर्चा कर सकते हैं|

गौरतलब है कि दिसंबर महीने में उपभोक्ता महंगाई दर दो साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है जिससे रिजर्व बैंक के लिए ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला लेना आसान हो गया है|वहीं रिजर्व बैंक से इस घोषणा की उम्मीद पर भारतीय शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्र में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है| जहां वार्षिक बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार ने लगभग 400 अंकों की बढ़त के साथ केन्द्र सरकार की नीतियों का स्वागत किया था वहीं अब ब्याज दरों के कम होने की उम्मीद पर निवेशक बाजार में पैसा लगा रहे हैं|

इस हफ्ते की शुरुआत में जहा शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान में बंद हुआ वहीं मंगलवार को कारोबार की शुरुआत सपाट हुई| सोमवार को बीएसई पर प्रमुख सेंस्टिव इंडेक्स सेंसेक्स 28,413 के स्तर पर बंद हुआ| वहीं एनएसई सेंस्टिव इंडेक्स निफ्टी भी हरे निशान पर 8,784 के स्तर पर बंद हुआ|रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सोमवार को अपनी बेंचमार्क रिण दर में 0.2 फीसदी तक की कटौती की| शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा कि उसने अपनी विभिन्न परिपक्वता अवधि की कोष की सीमान्त लागत आधारित रिण दर (एमसीएलआर) में कटौती की है. यह कटौती आज से लागू होगी| बेंचमार्क दरों में कटौती के बाद बैंक का आवास, कार और एमसीएलएल से जुड़ा अन्य कर्ज सस्ता होगा| बैंक ने एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को 8.95 से घटाकर 8.75 फीसदी कर दिया है|

Related Articles

Back to top button