ज्ञान भंडार
लॉन्च हुआ नोकिया P1 स्मार्टफोन, अब तक का सबसे दमदार हैंडसेट होगा
फोन में तीन फ्लैश के साथ कार्ल ज़ीस लेंस वाला इनबिल्ट कैमरा भी है। फोन की लॉन्चिंग से पहले यूट्यूब पर इसका एक वीडियो लीक हुआ है। जिसमें इसके फीचर्स को विस्तार को दिखाया गया है।
इसे देखने पर पता चलता है कि इसमें 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और डुएल स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं। फोन की स्क्रीन 5.3 इंच की होगी, जिस पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन रहेगा। यह एंड्रॉयड फोन होगा, जो नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
नोकिया पी1 की तकनीकी खासियत
6GB RAM
Android 7.0 Nougat
22.6 Megapixel रियर कैमरा
3,500mAh बैटरी