व्यापार

शेयर बाजार मजबूत, इंफोसिस चढ़ा

share marketमुंबई। कारोबार के पहले घंटे के बाद बाजार में तेजी बढ़ती दिखी। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़ा। निफ्टी 7675 के करीब पहुंचा। फिलहाल बाजार ऊपरी स्तरों से फिसले हैं। दोपहर 12:45 बजे, सेंसेक्स 132 अंक चढ़कर 25613 और निफ्टी 49 अंक चढ़कर 7651 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में करीब 0.5-1 फीसदी की तेजी है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर करीब 2.5 फीसदी उछले हैं। आईटी और तकनीकी शेयर 1.75-1.5 फीसदी चढ़े हैं। ऑटो, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी शेयर 1-0.75 फीसदी मजबूत हैं। पावर, बैंक, रियल्टी, मेटल शेयरों में 0.4 फीसदी की बढ़त है। हेल्थकेयर शेयर सुस्त हैं। निफ्टी शेयरों में इंफोसिस, एचसीएल टेक, यूनाइटेड स्पिरिट्स, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा, विप्रो, सेसा स्टरलाइट, एमएंडएम, हिंडाल्को में 3-1.5 फीसदी की तेजी है। साल दर साल आधार पर जुलाई में बजाज ऑटो की बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 3.19 लाख यूनिट रही। बजाज ऑटो 2 फीसदी चढ़ा है। दिग्गजों में एचडीएफसी, डीएलएफ, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, सिप्ला 1.7-1 फीसदी टूटे हैं। एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, पावर ग्रिड, हीरो मोटो, एसीसी 0.6-0.3 फीसदी गिरे हैं

Related Articles

Back to top button