फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

फ्लैट से पकडे गए नौ युवक व चार युवतियां

yamuna flat caseलखनऊ। गोमतीनगर पुलिस ने युमना अपार्टमेंट के एक फ्लैट से नौ युवकों और चार युवतियों को पकड़ा है। यह कार्रवाई पुलिस ने सैक्स रैकेट की सूचना पर की। पकड़े गये युवकों मं एक युवक पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा के सांसद का भतीजा है जबकि अन्य युवक भी प्रभावशाली घरों से नाता रखते हैं। वहीं पुलिस सैक्स रैकेट की बात से इंकार कर रही है। उनका कहना है प्रथम दृष्टया पाया गया कि फै्रंडिशिप-डे के मौके पर फ्लैट में पार्ट्री का आयोजन किया गया था। जिसमें युवक और युवती शामिल हुए थे। फिलहाल पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर अशलील कृत्य की धारा में मुकदमा दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस के ढीलमुल रवैय के कारण सोसाइटी के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। उनका आरोप था कि मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस दबाने में जुटी है। गोमतीनगर विस्तार के रिवर व्यू कॉलोनी में यमुना अपार्टमेंट है। जिसकी पांचवीं मंजिल पर फ्लैट के-503 स्थित है। सोमवार तड़के फ्लैट के बाहर एक युवक नशे की हालत में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। सोमवार तड़के फ्लैट के लोग जब टहलने के लिए उठे तो वह युवक की हालत देख दंग रह गये। आशंका होने पर अपार्टमेंट के लोग एकत्र हो गये और फ्लैट 503 पहुंचे गये। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस दौरान वह फ्लैट में पहुंचे थे वहां मौजूद सभी आपत्तिजनक अवस्था में पड़े हुए थे। यह देख अपार्टमेंट के लोगों के होश उड़ गये। उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को सैक्स रैकेट संचालित होने की सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां छानबीन के बाद मौजूद नौ लड़कों और तीन लड़कियों को पकड़ थाने ले आयी। जिसमें हुसैनगंज के पुराना किला निवासी अंकित दास को गिरफ्तार किया है। अंकित बसपा के कद्दावर नेता व राज्यसभाा सांसद का भतीजा बताया जा रहा है। इसके अलावा फ्लैट में मौजूद आशियाना निवासी आदित्य वाजपेयी, लखीमपुर खीरी निवासी कुणाल, निलमथा निवासी विनोद सिंह, आशियाना के रूचिखंड निवासी जितेंद्र यादव, लखनऊ के मानपुर निवासी महेंद्र प्रताप सिंह, इंदिरानगर निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह, लखीमपुर निवासी विशाल गुप्ता, लखीमपुर निवासी लतीफ अहमद और चार लड़कियां पकड़ा है। साथ ही पुलिस ने एक रिवाल्वर, एक पिस्टल और डबर बैरल की एक बंदूक भी बरामद की है। जो लाइसेंसी बताई जा रही है। पुलिस के साथ अपार्टमेंट के लोग भी थाने पहुंच गये। जहां लोगों ने सख्त कार्रवाई करने के लिए थाने परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया। काफी हगांमें बाद एएसपी ट्रांसगोमती दिनेश यादव, सीओ गोमतीनगर मौके पर पहुंचे। एएसपी टीजी ने हंगामा कर रहे लोगों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद थाने परिसर से हंगामा शांत हुआ है। सूत्रों का कहना है कि मामला हाई प्रोफाइल देख पुलिस ने हाथ पीछे करना शुरू कर दिया था। इसकी भनक लगते ही अपार्टमेंट के लोग मौके पर पहुंच हंगामा शुरू कर दिये थे। 

Related Articles

Back to top button