फीचर्डराष्ट्रीय

Live: PM मोदी का SP पर हमला-अखिलेश यादव ने यूपी का विनाश कर दिया

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर मोदी ने अखिलेश यादव पर जमकर कटाक्ष किया।

गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को है। इसी सिलसिले में सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटीं है। इसी फेहरिस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ग़ाज़ियाबाद के कमला नेहरू नगर ग्राउंड में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान यूपी में सत्तासीन समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।पीएम नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद में विजय शंखनाद रैली में कहा कि ये चुनाव कौन विधायक बने या कौन नहीं बने इसका निर्णय करने के लिए नहीं, किस स्तर की सरकार बने या न बने इसका फैसला करने के लिए नहीं है। ये चुनाव 14 साल से यूपी में जो विकास का वनवास को समाप्त करने के लिए है।

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये चुनाव विकास की धारा बहाने का चुनाव है। उन्होंने सत्ताधारी दल पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें यूपी में पिछले पांच साल के काम का हिसाब देना चाहिए। बिना उत्तर दिए उत्तम प्रदेश कैसे बनाएंगे। यूपी की जनता सब जानती है। उन्होंने अखिलेश यादव से कहा कि जनता के बीच जाकर हिसाब दीजिए।

मोदी को अखिलेश यादव पर कटाक्ष- ‘आपने पिता और चाचा का क्या किया?’

पीएम मोदी ने सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अखिलेशजी आपने पिता का क्या किया, चाचाजी का क्या किया। बहुओं, बेटियों और भाइयों का क्या किया? यह सब जनता जानती है।

मोदी ने कहा कि अखिलेश आया तो सोचा नौजवान है। पढ़ा लिखा है और कुछ अच्छा करने की कोशिश करेगा पर निराश कर दिया। उन्होंने सपा सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि अखिलेश ने यूपी का विनाश कर दिया।

मोदी ने कांग्रेस को बताया डूबती नाव

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर मोदी ने जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि अखिलेशजी इतने डरे हुए हैं कि जो मिला गले लगा लिया। डूबती नाव में कोई पांव रखता है किया?

मोदी के भाषण के मुख्य अंश

  1. मैं छोटे व्यापारियों को कहना चाहता हूं कि मेरी सरकार बनते ही आपकी सुरक्षा की गारंटी मेरी होगी।
  2. जब उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी तब गुंडागर्दी करने वाले ये लोग या तो जेल में थे या फिर सीधे लाइन में चलते थे।
  3. बीजेपी का घोषणा पत्र चुनावी घोषणा पत्र नहीं होता, बल्कि संकल्प पत्र होता है।
  4. आपने जब केंद्र में मुझे प्रधानमंत्री के रूप में काम दिया तो मैंने देखा की देश को भ्रष्टाचार ने दीमक की तरह खोखला कर दिया है।
  5. उत्तर प्रदेश में नौजवानों को अपनी योग्यता साबित करने का न मौका दिया जाता है और न समय दिया जाता है।
  6. आजकल मैं भाषण सुन रहा हूं। 10 मिनट दिल्ली सरकार को गाली देते हैं, लेकिन 5 मिनट अपना हिसाब भी तो देख लो।
  7. उत्तर प्रदेश हिंदुस्तान का उत्तम प्रदेश बन सकता है अगर सही सरकार बने तो।
  8. हमलावर अंदाज में मोदी ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव आएगा तो सामने से आके हिसाब दूंगा।
  9. जो विकास का वनवास 14 साल से खत्म है उस विकास को वापस लाना है।
  10. बच्चियां स्कूल जाने से डरती हैं समाजवादी पार्टी ने गुंडों को पाल रखा है और यूपी का ये हाल कर रखा है।

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री बनने से पहले जिस स्थान मेरठ से नरेंद्र मोदी ने चुनाव के अभियान का आगाज़ किया था वहीं से मोदी विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बजाया। इस रैली में पीएम मोदी ने जहां सपा सरकार को गुंडागर्दी और पारिवारिक कलह के मुद्दे पर घेरा तो वहीं कांग्रेस को सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने की वजह से निशाने पर लिया था। यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में मोदी की रैली, सुरक्षा में लगाए गए 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी मोदी से मुलायम के परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा थि अखिलेश सरकार पारिवारिक झगड़े में ही उलझी रही। पीएम मोदी ने कहा था जब तक उत्तर की जनता उत्तर प्रदेश में से SCAM को खत्म नहीं कर देती तब तक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो सकता। यूपी में बीजेपी की SCAM के खिलाफ लड़ाई है। S मतलब समाजवादी पार्टी, C मतलब कांग्रेस, A मतलब अखिलेश और M मतलब मायावती। 

Related Articles

Back to top button