यूपी के 450 जाट प्रतिनिधियों ने की शाह से मुलाकात, BJP में जताया भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आरक्षण को लेकर जाट नेताओं ने भाजपा पर विश्वास जाताया है|
नई दिल्ली। आरक्षण को लेकर जाट समुदाय ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया है। जाटलैंड कहे जाने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट नेताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बताया कि शाह ने सभी समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साढ़े चार सौ से अधिक जाट प्रतिनिधियों का दल केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की अगुवाई में भाजपा अध्यक्ष शाह से मुलाकात की। चौधरी ने बताया कि मुलाकात के दौरान जाट नेताओं ने भाजपा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। शाह ने सभी प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में जाने और लोगों को भाजपा के विचारों से अवगत कराने का आग्रह किया।
भाजपा नेता चौधरी ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की समस्याओं के समाधान के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने क्षेत्र में पूरी तरह शांति बनाए रखने की सबसे अपील भी की। मुलाकात करने गये जाट नेताओं में लगभग सभी जिलों के प्रतिनिधि शामिल थे, जिनमें जिला परिषद से लेकर शहरों के कई महापौर भी थे। चुनाव के संवेदनशीलता को देखते हुए जाट नेताओं ने शासन प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को कोसते हुए कुछ नेताओं ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से इस पर ध्यान देने को कहा। चौधरी ने कहा कि इस मुलाकात के सकारात्मक नतीजे निकलेंगे, जिससे जाट समुदाय को उनका हक मि