राज्य
नशेड़ी ने दौड़ा दी एचआरटीसी बस, पुलिस ने नाका लगाकर पकड़ा
एचआरटीसी बस के चालक परिचालक अभी बस से उतरकर सवारियों का इंतजार ही कर रहे थे कि एक शातिर चुपचाप चालक सीट पर बैठा और बस दौड़ा दी। बस में दो सवारियां भी बैठी थी। करीब 10 किलोमीटर दूर पुलिस ने नाका लगाकर इस नशेड़ी को पकड़ लिया।यह सनसनीखेज मामला हिमाचल के जिला मंडी के सुंदरनगर का है। यहां डैहर में एक नशेड़ी ने खड़ी एचआरटीसी की बस दौड़ा दी। पुलिस के अनुसार यह एचआरटीसी बस सुबह साढ़े दस बजे डैहर से सुंदरनगर के चलती है।
बाद में पुलिस ने भवाणा के पास नाका लगा कर बस रोक दी और उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि यह शख्स पूरी तरह से नशे में धुत्त था। आरोपी पहले ट्रक ड्राइवर रह चुका है।
नशे में इसे होश नहीं रहा और इसने 10 किलोमीटर तक बस दौड़ा दी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसका मेडिकल करवाया जा रहा है। घटना से स्थानीय सवारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।