आपसी रक्षा संबंध बढ़ाएंगे भारत-अमेरिका
अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने भारतीय समकक्ष मनोहर पर्रीकर से बात कर रक्षा साझीदारी पर सहयोग की बात बतायी।
वाशिंगटन । भारत और अमेरिका अपनी रक्षा साझीदारी की गति बनाए रखने पर सहमत हैं। इसके अलावा दोनों देशों ने इस क्षेत्र में और प्रगति करने पर प्रतिबद्धता जताई है। अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने अपने भारतीय समकक्ष मनोहर पर्रीकर के साथ पहली बार टेलीफोन पर बातचीत की।
पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने कहा, ‘अमेरिका के रक्षा मंत्री मैटिस ने हाल के वर्षो में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में हुई प्रगति को और आगे ले जाने पर जोर दिया। उन्होंने भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझीदारी के महत्व को रेखांकित किया। इसके साथ ही वैश्विक शांति और सुरक्षा में भारत की भूमिका का भी उल्लेख किया।’
जनरल (सेवानिवृत) मैटिस के पिछले महीने रक्षा मंत्री बनने के बाद पर्रीकर के साथ यह पहली बातचीत हुई है। दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई वार्ता के बाद डेविस ने कहा, ‘मैटिस और पर्रीकर ने महत्वपूर्ण द्विपक्षीय रक्षा प्रयासों की गति बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई है। इसमें रक्षा तकनीक और व्यापार पहल भी शामिल है।’
पिछले महीने अमेरिका के तत्कालीन रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा था कि भारत-अमेरिका रक्षा संबंध सही रास्ते पर है। दोनों देश तकनीक साझा करने और संयुक्त उत्पादन के माध्यम से इसे और विकसित करने के उपायों पर विचार कर रहे हैं। पूरे कार्यकाल के दौरान कार्टर ने पर्रीकर के साथ सात बार मुलाकात की थी।