उत्तर प्रदेशराज्य

LIVE: पीएम मोदी यूपी में सरकार आई तो महिलाओं के लिए बनेंगी तीन बटालियन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह साल 2009 में यहां आए थे। साल 2014 में भी यहां आया होता तो शायद आपने परिणाम बदल दिया होता। उस समय नहीं आ पाया इसके लिए क्षमा। लेकिन आप ब्याज सहित लौटा दीजिएगादिग्गज नेताओं का साथ बदायूं को मिला, लेकिन कोई विकास नहीं हुआ।

बदहाल 100 जिलों में एक जिला बदायूं भी है।

वीआईपी जिला होने के बावजूद बदायूं पिछड़ा हुआ।

18 हजार गांवों में बिजली अबतक नहीं।

बदायूं में भले सपा की जीत हुई, लेकिन यहांं मेरे लोग रहते हैं।

बदायूं के 495 गांव में बिजली नहीं।

बदायूं पिछड़ा, कुनबा बढ़ा।

कालेधन पर मयावती और अखिलेश इकट्ठा हो गए।

भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई, इनको फेरे में लेकर रहेगी।

जब मैंने नोटबंदी की तो मैंने कहा कि गरीबों का पैसा उन्हें लौटा कर रहूंगा।

मेरी सरकार गरीबों के लिए बनी है। जनता ईश्वर का रूप होती है और इसने मुझे काम दिया है।

यूपी में शहर हो या गांव, दिन हो या रात, सुबह हो या शाम, यहां बहन-बेटी अकेली घर से नहीं निकल सकती।

 बेटी देर से आए तो मां-बाप चिंता करते हैं?

 यहां गुडागर्दी खुलेआम क्यों चलने दी जा रही है?

 इसका कारण समाजवादी पार्टी की सोच है।

 पांच साल से यूपी में अखिलेश राज करते हैं और पूछते हैं कि अच्छे दिन कहां हैं?

 अच्छे दिन नहीं आए तो सपा और बसपा से पूछना चाहिए।

पांच साल से यूपी में राजन करने वाले इस बात का जवाब दें।

मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो पुलिस की नई टीम बनाई जाएगी।

एक बटालियन झलकारी बाई, दूसरी ऊदा देवी बटालियन और तीसरी का नाम वीरांगना अवंती बाई बटालियन होगा। 

Related Articles

Back to top button