पुणे। मालिन गांव में हुए भूस्खलन हादसे में छह और शव मिलने के साथ मृतकों की संख्या 136 हो गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष ने कहा है कि मृतकों में 53 पुरुष, 65 महिलाएं और 18 बच्चे हैं। एनडीआरएफ जवान सड़े गले शवों को निकालने और अस्वास्थ्यकर स्थिति से निपटने के लिए मास्क लगाकर काम कर रहे हैं। बचाव अभियान के आज सातवें दिन में प्रवेश करने के साथ ही किसी के बचे होने की संभावना खत्म हो गयी है। हालात की निगरानी कर रहे जिला प्रशासन अधिकारी वी बानावटे ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग कीटाणुनाशकों का छिड़काव कर रहा है और इलाके में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने 30 जुलाई को आयी आपदा के बाद मलबे के विशाल ढेर से जानवरों के 33 कंकाल निकाले। अधिकारियों ने बताया कि बारिश और गीली मिट्टी की वजह से मलबा हटाने में जेसीबी और अन्य उपकरणों को दिक्कतें आ रही है।