स्पोर्ट्स

अश्विन ने रचा इतिहास, 45वें टेस्ट में अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

हैदराबाद : रविचंद्रन अश्विन अपने 45वें टेस्ट में एक नया रिकोर्ड बना दिया है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 250 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकोर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज डेनिस लिली के नाम था, जिन्होंने 48 मैचों में 250 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।

रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास

सबसे तेजी से 250 टेस्ट विकेट लेने के मामले में लिली के बाद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नंबर आता है जिन्होंने 49 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था। भारत की ओर से सबसे कम मैचों में 250 टेस्ट विकेट तक पहुंचने का रेकॉर्ड इससे पहले अनिल कुंबले के नाम था। उन्होंने 55वें टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में यह मुकाम हासिल किया था। 

अश्विन ने ये रिकोर्ड बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान बनाया। यह मैच शुरू होने से पहले अश्विन 44 टेस्ट मैचों में 24.96 की औसत से 248 विकेट लिए थे। अश्विन ने 15वें ओवर में शाकिब-अल-हसन को आउट कर इस मैच में अपना पहला विकेट लिया। इस रिकोर्ड को बनाने के लिए अश्विन को चौथे दिन का इंतजार करना पड़ा। खेल के चौथे दिन अश्विन ने 250वां विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

Related Articles

Back to top button