स्पोर्ट्स

नया इतिहास रचने उतरेंगे विराट, जीत से बस 7 विकेट दूर भारत

भारत को अंतिम दिन जीत के लिए सिर्फ 7 विकेट की जरूरत है।

नई दिल्ली। हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपने अपराजित क्रम को बरकरार रखने उतरेगी। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 103 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। बांग्लादेश के सामने 459 रनों की चुनौती है और वो अब भी 356 रन पीछे हैं। भारत को आज अंतिम दिन जीत के लिए सिर्फ 7 विकेट की जरूरत है।

स्पिनरों को झेल पाना नहीं होगा आसान

बांग्लादेश के सामने सिर्फ और सिर्फ चुनौतियां ही चुनौतियां ही हैं। शीर्ष क्रम के तीन विकेट गिर चुके हैं और पिच भी टूट चुकी है। चौथे दिन का खेल समाप्त होते समय अश्विन और जडेजा की फिरकी जिस कदर बांग्लादेश के बल्लेबाजों को परेशान कर रही थी उससे साफ है कि अंतिम दिन उनकी पारी जल्दी सिमट सकती है। अब तक गिरे तीन विकेटों में दो अश्विन ने जबकि एक विकेट जडेजा ने लिया है और अंतिम दिन भी इन्हीं दोनों फिरकी गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है।

नया इतिहास रचेंगे विराट, धौनी छूट जाएंगे पीछे !

अगर भारत जीता तो धौनी एक खास रिकॉर्ड के मामले में महेंद्र सिंह धौनी को पीछे छोड़ देंगे। ये रिकॉर्ड है किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (सभी फॉर्मेट) में लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का। धौनी ने लगातार 7 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीती थीं जिस भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर कर ली थी। अब बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतते ही विराट इस मामले में शीर्ष भारतीय कप्तान बन जाएंगे।

Related Articles

Back to top button