महारानी एलिजाबेथ को निजी ट्विटर अकाउंट के लिए चाहिए एक व्यक्ति
सालाना वेतन होगा 25 लाख रुपए
लंदन (ईएमएस)। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को अपने निजी ट्विटर अकाउंट के संचालन के लिए एक व्यक्ति की आवश्यकता है। इसके लिए वह सालाना 30 हजार पाउंड (25.03 लाख रुपए) देंगी। बकिंघम पैलेस ने इस नौकरी का एलान किया है। महारानी के ट्विटर पर 27.7 लाख से अधिक फालोवर हैं। इस नौकरी का विज्ञापन महारानी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है। इस पद को डिजिटल संचार अधिकारी नाम दिया है।
यह नौकरी पाने वाला व्यक्ति महारानी के ट्विटर अकाउंट को देखेगा और इसके जरिए पूरी दुनिया को महारानी के कार्यों और शाही परिवार की सार्वजनिक भूमिका के बारे में अवगत कराएगा। इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने के साथ ही सोशल मीडिया का अनुभव होना चाहिए। नौकरी के लिए पात्रता के तहत व्यक्ति का रचनात्मक रूझान वाला होना जरूरी है। उसे फोटोग्राफी और वीडियो की बखूबी जानकारी भी होनी चाहिए।
महारानी एलिजाबेथ इस माह के अंत में बर्मिंघम पैलेस में ब्रिटेन-भारत सांस्कृतिक वर्ष का उद्घाटन करेंगी। इस आयोजन का मकसद भारत और ब्रिटेन के बीच विशेष सांस्कृतिक सहयोग को और मजबूत करना है। ब्रिटेन में भारतीय मूल की सबसे वरिष्ठ मंत्री प्रीति पटेल ने कहा, यह आयोजन दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का वास्तविक प्रदर्शन होगा। महारानी और डयूक ऑफ एडिनबर्ग इसकी शुरुआत के अवसर पर एक भोज देंगे। पैलेस ने इसके लिए 27 फरवरी की तिथि की आधिकारिक घोषणा की है।
इस कार्यक्रम में दोनों देशों के सैकड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रीति ने कहा कि वर्ष भर हम कला के क्षेत्र में महान कार्य देखेंगे, महान सहयोग, सभी सांस्कतिक पहलू एक साथ आएंगे और दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का वास्तविक प्रदर्शन होगा। यह वाकई में बेहद उत्साहजनक होगा।