फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

वाराणसी में नाव डूबी, 18 लोग लापता          

vns boatवाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार दोपहर एक नाव डूब जाने से 40 लोग लापता हो गए। काफी प्रयास के बाद 22 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन 18 लोग अभी भी लापता हैं, जिन्हें एनडीआरएफ की टीमें तलाश रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 30 किलोमीटर दूर रोहनियां थानाक्षेत्र के बेटावर गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी नाव मंगलवार को गंगा नदी में डूब गई। बताया जा रहा है कि सभी शूलटंकेश्वर मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। बनारस के जिलाधिकारी प्रांजल यादव ने बताया कि एक नाव डूबने की सूचना मिली है। नाव में 40 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि 22 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि बाकी 18 लापता लोगों की तलाश जारी है। मौके पर गोताखोरों की टीम पहुंच चुकी है। जिलाधिकारी के मुताबिक, अलग-अलग जगहों पर जाल लगाई गई है ताकि लोग बहकर ज्यादा दूर तक न जा सकें और उन्हें समय रहते बाहर निकाला जा सके। घटना की जानकारी पाकर मौके पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पलिस अधीक्षक (एसएसपी) सहित आला अफसर पहुंच चुके हैं। एनडीआरएफ की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

Related Articles

Back to top button