फार्च्यून की शीर्ष तकनीक सूची में चार भारतीय प्रतिभाएं
न्यूयार्क। तकनीक क्षेत्र में असाधारण प्रतिभा का परिचय देने वाले 20 शीर्ष व्यक्तियों की फार्च्यून पत्रिका की सूची में चार भारतीय शामिल हैं। नवोन्मेष एवं आंकड़ों के विश्लेषण एवं प्रसंस्करण क्षेत्र में काम करने वाली इन युवा प्रतिभाओं ने ऐसे समाधान पेश किये हैं, जो कारोबार का तरीका बदलने वाले हैं। फार्च्यून के पहली ‘बिग डाटा ऑल स्टार्स’ सूची के 20 नामों में अरण मूर्ति (हार्टनवर्क्स) सुरभि गुप्ता, (एयर बीएनबी) स्वीटी सिंह (अमेरिकन एक्सप्रेस) विजय सुब्रमण्यम (रेंट द रन.वे) का नाम शामिल है। याहू से करियर शुरू करने वाले मूर्ति सॉफ्टवेयर कंपनी हार्टनवर्क्स के सह-संस्थापक हैं। उन्होंने ओपन सोर्स स्टोरेज पर काम किया है। सुरभि गुप्ता सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और स्टैनफोर्ट विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में डिग्री ले रखी है। उन्होंने गूगल में काम करते समय ही वह ट्रैवल वेबसाइट एयर बीएनबी का प्रयोग कर अपना अनुसंधान शुरू किया था। स्वीटी सिंह अमेरिकन एक्सप्रेस में काम करती हैं और इस बैंक की माई ऑफीसर्स पहल के पीछे उन्हीं का दिमाग है। यह जीएमएस आईएम प्लेटफार्म इसके सदस्यों को उनकी रुचि के आंकड़े जुटाने में मदद करता है। इसी प्रकार विजय सुब्रमण्यम रेंट द रन.वे में मुख्य विश्लेषण अधिकारी हैं। यह एक आन.लाइन सेवा है, जो डिजाइनर ड्रेस और अन्य उत्पादों को किराये पर देती है।