राजनीति

मारुफ़ की दावेदारी से चुनाव में भारी उलटफेर होने की संभावना

लखनऊ मध्य का चुनाव दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. कई करवटें ले चुका ये चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दौर में है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के बावजूद दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों एवं भाजपा से ब्रजेश पाठक के मैदान में होने के कारण मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. मारुफ़ के समर्थकों का कहना है कि,” विरोधियों की उडाई अफवाहों ने लोगों में कुछ संशय डाला ज़रूर था लेकिन हमारी शानदार चुनाव की तैयारी ने वो भी दूर कर दिया है.”

मारुफ़ की दावेदारी से चुनाव में भारी उलटफेर होने की संभावना

लगभग पौने दो लाख अल्पसंख्यक वोटरों के रुझान पर सभी की नज़र है. क्षेत्र में लगभग इतनी ही तादात बहुसंख्यक आबादी की भी है. ऐसे में कांग्रेस के मारुफ़ खान का पलड़ा भारी होता दिखता है. जानकारों की मानें तो अकेला मुस्लिम चेहरा, साफ़ छवि और पिछली मेहनत वोटरों को रिझाने में असरदार दिख रही है. वहीँ दूसरी ओर प्रदेश सरकार में काबीना मंत्री और मौजूदा विधायक रविदास मेहरोत्रा लखनऊ मध्य: मारुफ़ की दावेदारी से भारी उलटफेर होने की संभावना

को विधायक विरोधी लहर का नुक्सान उठाना पड़ सकता है. कुछ राजनैतिक विशेषज्ञों का कहना है कि हर वार्ड में ये विरोध देखा जा सकता है.

कैसरबाग क्षेत्र से मनोज अपना दर्द बयान करते हुए कहते हैं, “विधायकजी तो मंत्री बनने के बाद ईद का चाँद हो गए हैं !” वहीँ नरही क्षेत्र से रीना सिंह कहती हैं, “ब्रजेश पाठक तो न क्षेत्र से हैं और न ही मूलरूप से भाजपा से तो उनपर हम वोटर कैसे ऐतबार करें!” ऐसे में मारुफ़ का लगातार क्षेत्र में बने रहना और जनसंपर्क साधते रहना उन्हें वोटरों से समर्थन दिलाएगा और इससे यक़ीनन रविदास मेहरोत्रा और पाठक को नुक्सान का सामना करना पड़ सकता है. चुनाव रोमांचक इसलिए भी होता नज़र आ रहा है

क्योंकि जहाँ पाठक बहुसंख्यक वोटरों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं, रविदास मेहरोत्रा समाजवादी पार्टी के होने के नाते अल्पसंख्यक को अपनी ओर मान रहे हैं जबकि मारुफ़ की मानें तो न केवल अल्पसंख्यक बल्कि क़ानून और अव्यवस्था की मार झेल रहा व्यापारी तबका भी उनकी ओर ही आस लगा कर देख रहा है.

मारुफ़ की दावेदारी से चुनाव में भारी उलटफेर होने की संभावना
राजनीति में पिछले एक दशक से आकर्षक नारों ने भी वोटरों के मन मस्तिष्क में जगह बनाई है. जहाँ पाठक “न गुंडाराज न भ्रष्टाचार , अबकी बार भाजपा सरकार”, रविदास “सपा का काम बोलता है” जैसे नारों से वोटरों में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीँ मारुफ़ ”खुली क़िताब सा, बिल्कुल आपसा!” और “आपके मध्य से लखनऊ मध्य के लिए ,” जैसे नारों से न केवल वोटरों को रिझाने के प्रयास में हैं बल्कि अपनी सादगी एवं पारदर्शिता को साबित करने में ख़ासा सफल होते नज़र आ रहे हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की मारुफ़ की मौजूदगी ने न केवल चुनाव में रोमांच भरा है बल्कि अल्पसंख्यक की एकजुटता से बहुसंख्यक के मुकाबले को राह भी दी है. ज़ाहिर है 19 फरवरी जैसे जैसे पास आ रहा है वैसे वैसे राजनैतिक प्रतिद्वंदिता गरमा रही है. यह देखने के लिए कि कौन किसके समर्थन में उतरा है मध्य के वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बेसब्री से लोकतंत्र के महोत्सव का इंतज़ार कर रहा है.

Outside the festival, the main attraction on the Costa Blanca is the beaches, though Valencia has a lot more to do. Is it possible to change the color of text using a formula, such as an IF statement? Overall low salary for everyone and company does not pay for parking. Approaching the Sacred: Anthropology of Religion in Brazil. Experiencing the most famous work of Spanish art — Guernica — at the Reina Sofia museum in Madrid — which is free all day Sunday. Every application requires at least one QDeclarativeEngine. The school was well equipped with simulators and actual aircrafts that their student needs to gain the knowledge and experience they need They were associated with the military airforce renamed Atletico Aviacion, until the regime's preferences moved towards Real Madrid in the s. Flight connections are via dedicated transit channels and you don't need to reclaim your baggage before boarding your next flight. For example, there are classes for databases, tables, columns and much more. X-rays, and How They Are Produced In simple terms, diagnostic x-rays are produced by accelerating electrons across a large voltage and bombarding them onto a heavy metal target usually tungsten. Dean has a painful reaction as Sam worriedly watches him. In the 21st century, there are thousands of scientific breakthroughs. So the problem is definitely something in this MacBook Pro. We will be expanding on each of the basic activities of interaction design in the next two chapters. Stay in the know on all things hunting and fishing in Ontario.

Related Articles

Back to top button