अन्तर्राष्ट्रीय

मुस्लिम बहुल 7 राष्ट्रविरुद्ध आक्रजन नीति पर कोर्ट की सख्ती पर झुके ट्रम्प

वाशिंगटन(ईएमएस)। अमरीकी आब्रजन कानून में संशोधन कर 7 मुस्लिम बहुल राष्ट्रों पर लगाए बैन के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न्यायालय के समक्ष झुकना पड़ा है। अमेरिकी अदालत पहले ही ट्रंप के बैन पर रोक लगा चुकी है, अब ट्रंप ने कहा है कि अगले हफ्ते तक वो अपने आदेश में बदलाव करेंगे और बैन के आदेश को दोबारा लेकर आएंगे।

ट्रंप प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जज इस निर्णय को गलत समझ रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं है। कोर्ट ऑफ अपील्स ने अपने फैसले में कहा था कि सरकार ने ये साबित नहीं किया कि इसकी अपील में न दम है और न ही ये साबित किया है कि रोक नहीं हटाने से बड़ा नुकसान होगा। इस संबंध में पिछली 27 जनवरी को ट्रंप ने एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया था। उसमें ऐसे सात मुल्कों से आने वाले लोगों पर अस्थाई रूप से पाबंदी लगा दी गई थी। इसके तहत सात देशों ईरान, इराक, लीबिया, सूडान, सोमालिया, सीरिया और यमन के नागरिकों का अमेरिका में 90 दिनों के लिए प्रवेश अस्थाई रूप से प्रतिबंधित करने की घोषणा की गई थी। इस आदेश के बाद ट्रंप को दुनिया भर में आलोचना का शिकार होना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button