स्पोर्ट्स

टी20 मैच में न्यूजीलैंड के पास इस गेंदबाज का कोई जबाव नहीं था

कीवी टीम के पास इस गेंदबाज का कोई तोड़ नहीं था।

नई दिल्ली। द. अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच में जबरदस्त जीत हासिल की। अफ्रीका की जीत में इस गेंदबाज की गजब की भूमिका रही। द. अफ्रीका के लिए ये गेंदबाज इन दिनों गजब का प्रदर्शन कर रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में अपने प्रदर्शन के दम पर इस गेंदबाज ने एक कमाल का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

टी 20 प्रारूप में दूसरा सबसे तेज 50 विकेट

इमरान ताहिर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए। इस 5 विकेट के साथ ही वो टी20 प्रारूप में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर के गेंदबाज बन गए। ताहिर ने अपने करियर के 31वें टी20 मैच में अपने 50 विकेट पूरे किए। ताहिर ने अपने करियर में अब तक खेले 31 टी20 मैचों में 54 विकेट ले चुके हैं। वैसे टी20 प्रारूप में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के गेंदबाज अजंता मेंडिस के नाम पर है। मेंडिस ने 26 मैचों में अपने 50 विकेट पूरे किए थे।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की लगाई क्लास

इमरान ताहिर ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की खासी क्लास लगाई और अपनी टीम को 78 रनों से शानदार जीत दिलाई। ताहिर ने टॉम ब्रुस (33 रन ), कोलिन डी ग्रैंडहोम (15 रन), ल्यूक रोंकी (0 रन), बेन ह्वीलर (6 रन) और टिम साउथी (20 रन) का विकेट लिया।

Related Articles

Back to top button