माउंट एवरेस्ट सहित दुनिया के सात सर्वोच्च शिखरों को फतह करने वाली उत्तराखंड की पर्वतारोही जुड़वा बहनों नुंग्शी व ताशी मलिक को नॉर्वे में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।
देहरादून: माउंट एवरेस्ट सहित दुनिया के सात सर्वोच्च शिखरों को फतह करने वाली पर्वतारोही जुड़वा बहनों नुंग्शी व ताशी मलिक को नॉर्वे में सम्मानित किया गया। नॉर्वे स्थित इंडियन हाउस में भारतीय दूतावास देबराज प्रधान ने जुड़वा बहनों को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। नॉर्वे में फिनसे 1222 की ओर से मिले निमंत्रण पर पहुंची नुंग्शी व ताशी ने एक्सपलोरर फेस्टिवल में भाग लिया।
नॉर्वे की राजधानी ओसलो पहुंचने पर वहां के प्रमुख चैनल टीवी 2 के गुड मॉर्निंग नॉर्वे शो में भी जुड़वा बहनों ने साक्षात्कार दिया। दून की जुड़वा बहने नुंग्शी-ताशी मलिक तीन बार गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। 2016 में उन्हें आइसलैंड में लेफ एरिक्सन यंग एक्सपलोरर्स अवार्ड और तेनजिंग नॉर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।