अन्तर्राष्ट्रीय

मीडिया पर भड़के ट्रंप, बताया अमेरिकी लोगों का दुश्मन

वॉशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मीडिया पर हमलावर रूख अपनाते हुए इसे अमेरिकी लोगों का दुश्मन करार दिया। ट्रंप ने मीडियी को बेईमान बताते हुए कहा कि उनका प्रशासन अच्छी तरह काम कर रहा है और मीडिया में आ रही रिपोर्टों के विपरीत वाइट हाउस में कोई अव्यवस्था नहीं है। ट्विटर पर मीडिया हाउसों पर भड़ास निकालते हुए ट्रंप ने कहा, ‘न्यू यॉर्क टाइम्स, एनबीसी न्यूज, एबीसी. सीबीएस, सीएनएन ये सभी फेक न्यूज मीडिया है। ये मेरे नहीं बल्कि अमेरिकी लोगों के दुश्मन हैं।’

इससे पहले वाइट हाउस में हुए संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘मीडिया हमारे प्रशासन पर हमले करने की कोशिश कर रहा है। उन्हें पता है कि हम उन संकल्पों पर चल रहे हैं जो हमने किया था और वे इससे खुश नहीं हैं।’ ट्रंप ने कहा कि कई लोग उनके प्रशासन को लेकर खुश हैं लेकिन उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी और मीडिया खुश नहीं है। इस तरह का भरष्ट मीडया हमारे देश मे भी है जो लोगो को गुमराह करने के लिए गलत खबर दिखात ओर छापता है इनको पूरी तरह से बेन कर देना चाहिए जो देश के हीत मे ना हो ट्रंप ने मीडिया पर बरसते हुये उसे ‘बेईमान और काफी बनावटी’ बताया।
उन्होंने कहा, ‘मैं टीवी देखता हूं, अखबार पढ़ता हूं तो अव्यवस्था की खबरें ही देखता हूं। यह स्थिति के बिल्कुल विपरीत है।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह प्रशासन इस तथ्य के बावजूद एक अच्छी तरह चलने वाली मशीन की तरह काम कर रहा है कि अभी तक मुझे अपनी कैबिनेट के लिए मंजूरी नहीं मिलीं। हमने अविश्वसनीय प्रगति की है। मुझे नहीं लगता कि किसी भी निर्वाचित राष्ट्रपति ने इतने कम समय में यह सब किया जो हमने कर दिया।’
राष्ट्रपति ने सीएनएन से एक सवाल के जवाब में कहा,‘आप शाम को दस बजे आने वाले अपने कार्यक्रम को देखें। यह लगातार हमले करता है। इस कार्यक्रम के पैनल में ज्यादातर लोग हमेशा ट्रंप विरोधी होते हैं। कल वे कहेंगे कि डॉनल्ड ट्रंप प्रेस पर गुस्से से चिल्लाते हैं। मैं गुस्से से चिल्ला नहीं रहा। मैं सिर्फ आपको बता रहा हूं कि आप बेईमान लोग हो।’
हंसी-ठहाकों के बीच ट्रंप ने कहा कि वह फेक न्यूज से बदलकर सीएनएन का नाम ‘फेक न्यूज नाउ’ कर रहे हैं. इस पर सीएनएन के संवाददाता ने पलटवार करते हुये कहा,‘रियल न्यूज, मिस्टर प्रेसिडेंट। रियल न्यूज।’ ट्रंप ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि वह ईमानदार प्रेस देखना चाहते हैं। नस्लीय आधार पर देश में तनाव पर एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका नस्लीय आधार पर विभाजित राष्ट्र है और इसे मजबूत बनाने के लिए वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने आरोप लगाया कि नस्लीय आधार पर थोड़ा तनाव ट्रंप विरोधी लोग पैदा कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button