राष्ट्रीय

हेगेल कल से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर

chuck-hagelनई दिल्ली। अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगेल की कल से शुरू हो रही तीन दिवसीय यात्रा के दौरान 20,000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदे, आतंकवाद रोधी गतिविधियों पर खुफिया सूचना की साझेदारी और सैन्य संबंधों को मजबूत करने के कदमों पर चर्चा होने की उम्मीद है रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान हेगेल के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच रक्षा उपकरण साझेदारी सहित सैन्य संबंधों पर अमेरिकी रक्षा मंत्री के शीर्ष भारतीय नेताओं एवं सैन्य नेतृत्व के साथ चर्चा करने की उम्मीद है। खुफिया सूचना की साझेदारी और 22 एपाशे हमलावर हेलीकॉप्टर, 15 चिनूक हेलीकॉप्टर के साथ चार पी 8आई पनडुब्बी रोधी लड़ाकू विमान की खरीद पर बैठक में चर्चा के दौरान चर्चा होने की उम्मीद है। सौदेबाजी आखिरी चरण में है और भारत इन साजो सामान को खरीदने के आखिरी चरण में है। इन साजो सामान पर करीब 20,000 करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है। मिसाइल जैसे रक्षा उपकरण संयुक्त रूप से विकसित करने पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) प्रमुख अविनाश चंदर और रक्षा उपकरण खरीद पर अमेरिकी उप मंत्री फ्रैंक केंडाल के बीच वार्ता होगी। अल्ट्रा लाइट होवित्जर और जेवलीन टैंक रोधी निदेर्शित मिसाइल का मुददा भी दोनों देशों के बीच चर्चा में उठने की उम्मीद है। सेना के लिए 145 अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोप 3,600 करोड़ रुपये का प्रस्तावित सौदा आगे नहीं बढ़ रहा है क्योंकि खरीद प्रक्रिया मूल्य एवं अमेरिकी साजो सामान निर्माता के द्वारा बदले में खरीद प्रस्ताव का अनुपालन नहीं किए जाने के मुद्दे पर अटक गई है। दोनों देशों के बीच सैन्य अभ्यास को बढ़ाने पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। अमेरिका के द्वारा भारत को सैन्य साजो सामान बेचे जाने की प्रक्रिया 2003 में एएनटीपीक्यू 37 रडार प्रणाली के जरिए शुरू हुई थी।

Related Articles

Back to top button