ज्ञान भंडार

जहरीली शराब से सात मरे, विरोध में चुनाव बहिष्कार

सहायक चुनाव अधिकारी अरुण आनंदकर ने बताया कि तहसीलदार सुधीर पाटिल के समझाए जाने के बाद भी गांव वाले मतदान के लिए तैयार नहीं हुए। इसी कारण गुरुवार को जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में यहां एक भी वोट नहीं पड़ा।जहरीली शराब से सात मरे, विरोध में चुनाव बहिष्कार

गुस्साए ग्रामीणों ने मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा और अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि रविवार को यहां एक उम्मीदवार ने रात्रिभोज का आयोजन किया था। उसमें शराब भी पिलाई गई थी। अगली सुबह कुछ ग्रामीणों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई।

देखते ही देखते लोगों की हालत खराब होने लगी। अस्पताल ले जाने पर तीन लोगों की मौत उसी दिन हो गई, जबकि बाद में चार अन्य की भी जान चली गई। आठ लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

 
 

 

Related Articles

Back to top button