उत्तर प्रदेशलखनऊ

आईटीआई के गनमैन ने खुद को गोली मारी

सुसाइड नोट में लिखा चरित्र पर करते थे शक

लखनऊ। अलीगंज क्षेत्र में स्थित आईटीआई के गन मैन ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। खून से लथपथ उसका शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि गन मैन के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा था कि पत्नी सहित अन्य परिजन उसके चरित्र पर शक करते थे। इस पर उसने खुद को गोली कर ली है। आषियाना के रविखण्ड बंगला बाजार निवासी ओमप्रकाष गौतम (52) सेना से रिटायर्ड थे। ओम प्रकाष अलीगंज स्थित आईटीआई में गैन मैन थे। ओमप्रकाष पत्नी सरस्वती, तीन बच्चे शारदा, संदीप और प्रभात के साथ रहते थे। शनिवार ओमप्रकाष ड्यूटी पर गये थे, जिनके पास अपनी 12 बोर की बंदूक थी। बेटे प्रभात ने बताया कि ड्यूटी खत्म करने के बाद पिता अपनी बंदूक को वहीं जमा कर देते थे।
रविवार सुबह ओमप्रकाष के साथ काम करने वाले एसएन पाण्डेय आईटीआई पहुंचे थे, जहां उन्होंने देखा कि ओमप्रकाष का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। यह देख उन्होंने ओमप्रकाष के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने बताया कि बंदूक को कब्जे में ले लिया और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नेाट मिला है। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में कई बातें लिखीं थीं। जिनमें यह भी लिखा था कि पत्नी समेत अन्य उसके चरित्र पर शक करते थे। इस कारण उसने खुद को गोली मार ली है। इसके साथ ही लिखा कि उसके चरित्र पर अब षक न करें। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button