डायजीन फेसियल से चमकाएं चेहरा
डायजीन फेसियल का नाम सुनते ही आपके दिमाग में यह बात आई होगी कि इससे चेहरे की चमक को बढ़ाना है। इस फेशियल को बनाने के लिए घर में ही मौजूद जेलोसिल या लिक्विड डायजिन की जरूरत पड़ती है। डायजिन का नाम सुनकर आप बेशक चौंक जाएं लेकिन हम उसी डायजीन की बात कर रहे हैं जो आपके पेट की समस्याओं को ठीक करती है। इस फेशियल को ‘पेप्टो बिस्मोल’ फेशियल के नाम से जाना जाता है।
एक कटोरे में एक चम्मच डायजिन डाल दीजिए।इसे ब्रश या कॉटन के जरिए चेहरे पर लगाइए। चेहरे पर लगाने के बाद उसे 20 मिनट तक ड्राई होने के लिए छोड़ दीजिए।ड्राई होने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लीजिए। महीने में एक बार ऐसा करने से आपके चेहरे के ब्लैक हेड्स दूर हो जाएंगे। दरअसल, डायजिन में एंटी एसिड, एंटी बैक्टीरियल एजेंट्स होते हैं जो कि स्किन को ठीक करता है। डायजिन से फेशियल करने से चेहरे की स्किन टाइट होगी और त्वचा साफ भी होगी। इस तरह के ब्यूटी हैक्स करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह लेना ना भूलें क्योंकि सबकी स्किन एक जैसी नहीं होती। साथ ही सबकी स्किन पर हर चीज एक जैसी सूट नहीं करती।