उत्तर प्रदेश

रेल हादसे से एक दर्जन ट्रेनें निरस्त, कई के रूट बदले

लखनऊ। टूंडला से दिल्ली की ओर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के फीरोजाबाद के टूंडला के पास एक मालगाड़ी से टकराने के कारण एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है और कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक टूंडला में हुए ट्रेन हादसे के बाद दिल्ली से हावड़ा के रेल रूट में अप तथा डाउन डाउन लाइन प्रभावित हैं। सर्वाधिक प्रभावित मार्ग दिल्ली-कानपुर रेलवे ट्रैक है। इसके कारण दर्जन भर ट्रेन अलीगढ़ में फंसी हैं। कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है जिससे यात्री परेशान हैं। निरस्त होने वाली ट्रेनों में मुरादाबाद दिल्ली पैसेंजेर,अलीगढ़-मुरादाबाद-अलीगढ़ पैसेंजर,सहारनपुर-लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर, दिल्ली-मुरादाबाद-दिल्ली, मुरादाबाद-रामनगर, अलीगढ़-बरेली-अलीगढ़, खुर्जा-मेरठ सिटी, काशीपुर-मुरादाबाद-काशीपुर शामिल हैं। इसके साथ ही कानपुर से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के साथ लखनऊ से दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही दर्जनों ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर उनको मुरादाबाद से निकाला जा रहा है। गोरखधाम सहित कई ट्रेन बीच रास्ते फंस गई। कालिंदी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण नार्थ सेंट्रल रेलवे ने तीन ट्रेनों को डायवर्ट किया। राजेंद्रनगर पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस डायवर्ट, अब टेन कानपुर-लखनऊ,मुरादाबाद-दिल्ली होकर रवाना हुई। रेलवे प्रशासन के मुताबिक दिल्ली-हावड़ा रूट पर टैªक मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है।

Related Articles

Back to top button