जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले के सदर थाना इलाके में आज सुबह जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनास नदी पर घनोट घाट में आज सुबह तेज पानी के बहाव में एक ट्रक फंस गया। ट्रक में चालक समेत बारह लोग सवार थे। जिला प्रशासन ने इनमें से सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है जबकि शेष को निकालने के प्रयास जारी हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टोंक से कोटा की ओर जा रहा ट्रक पानी के तेज बहाव में से निकलने के प्रयास में बीच में जाकर फंस गया। ट्रक में बारह लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से इस बारे में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। वहीं शेष लोगों को निकालने के लिए आपदा प्रबंधन की टीम प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर ट्रक में फंसे पांच लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पानी का बहाव सुबह से कम हो गया। ट्रक तेज बहाव के कारण तिरछा हो गया है। जिस जगह पर ट्रक फंसा है आमतौर पर बारिश में इस पर काफी तेज पानी बहता है।