जम्मू । दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए 56 तीर्थयात्रियों का एक छोटा जत्था आज यहां से रवाना हुआ। पुलिस ने बताया कि 49 पुरूष और सात महिलाओं वाला तीर्थयात्रियों का 42वां जत्था आज सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से चार वाहनों के काफिले में रवाना हुआ। उन्होंने कहा कि जत्था जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुद को पार कर चुका है और आज शाम तक बालटाल और पहलगाम आधार शिविर में पहुंच जाएगा। आज के जत्थे के साथ ही कुल 54,202 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ मंदिर के लिए रवाना हो चुके हैं। आज का जत्था अब तक का सबसे छोटा जत्था है। इस बीच, 621 तीर्थयात्रियों का एक अन्य जत्था जम्मू शहर स्थित भगवती नगर आधार शिविर से पुंछ जिले में स्थित बूढ़ा अमरनाथ मंदिर के लिए 19 गाड़ियों के काफिले में रवाना हुआ।