देश का पहला पैनिक बटन वाला स्मार्टफोन लॉन्च, बिना नेटवर्क के करेगा काम
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पैनिक बटन के साथ भारत का पहला मोबाइल फोन लॉन्च किया है। पैनिक बटन के साथ भारत का पहला मोबाइल फोन को देश की बड़ी मोबाइल कंपनी एलजी ने पेश किया है। इस मॉडल का नाम K10 2017 है।
पैनिक बटन के साथ भारत का पहला मोबाइल फोन लॉन्च होने से मिलेगी सुविधा
इस मोबाइल में पैनिक बटन पीछे की तरफ दिया गया है। बटन को लगातार तीन बार दबाने पर यह खुद राष्ट्रीय आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 के कनैक्ट हो जाएगा। इस नंबर से पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेन्स जैसी जरूरी मदद भी ली जा सकती है।
बिना नेटवर्क के करेगा काम
इतना ही नहीं अगर फोन में नेटवर्क नहीं भी हो तो भी यह काम कर सकता है। हालांकि इसमें जीपीएस की सुविधा एक जनवरी 2018 से शुरू की जाएगी।
केंद्र सरकार के प्रयास से बना पैनिक बटन वाला स्मार्टफोन
सरकार ने अप्रैल, 2016 में घोषणा की थी कि एक जनवरी, 2017 से देश में बिकने वाले सभी हैंडसेटों में पैनिक बटन होना अनिवार्य होगा। आदेश के अनुसार, पैनिक बटन दबाने पर सीधे इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल हो जाएगी।