राज्यराष्ट्रीय

फल्गु नदी को बेहतर बनाने का काम शुरू – सीएम

jitan-ram-manjhiगया। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सलिला फल्गु नदी की दुर्दशा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस नदी को सतत् सलिला बनाने की कल्पना उनके जेहन में है। जिस पर सरकार ने काम शुरू कर दिया है। श्री मांझी शुक्रवार के दोपहर बाद गया के रेनसांस में फल्गु दशा एवं दिशा विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रकृति की प्रवृति बदल गई है। भूगर्भ में जो जल है। उसका स्तर धीरे-धीरे नीचे चला रहा है। यह एक गंभीर समस्या है। अब गांव में भी कुआं की जगह चापाकल ने ले लिया है। पानी का खिंचाव अधिक होने लगा है। वैसे में पौराणिक नदी फल्गु में भी जल काफी नीचे चला गया है। मेरा प्रयास है कि फल्गु में जल सालों भर रहे। इसकी व्यवस्था हेतु सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। सचिव स्तर की एक बैठक में शीघ्र डीपीआर बनाने के निदेश दिए गए हैं। जिसके मुताबिक बीथो शरीफ के पास बांध बांधने और वहां से बोधगया तक पूरब एवं पश्चिम तट पर सड़क बनाने की योजना है। मुख्यमंत्री ने केन्द्र की एनडीए सरकार में भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी बाजपेयी की नदी से नदी को जोड़ो की घोषणा का स्मरण करते हुए कहा कि सितम्बर माह में वे दिल्ली जाएंगे। जहां जिस मंत्रालय से भी काम हो। वहां संपर्क कर सोन नदी से घोराटाल के नजदीक से एक धारा को फल्गु में गिराने के लिए प्रयास किया जाएगा। इससे यह होगा कि फल्गु नदी में सालो भर पानी बना रहेगा। और गया में जलस्तर नीचे चले जाने की बात नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सोन नदी में भी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश द्वारा जितना पानी देने का करार है। उतना नहीं दिया जाता। इसकी भी बात मंत्रालय में रखी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बुद्धिजीवी मंच द्वारा आयोजित इस सेमिनार में उपस्थित सीमित लोगों को यह बताया कि सिविक सेंसृ की भी कमी है। प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। फल्गु नदी के किनारों का अतिक्रमण, कूड़ा डालना, गंदे पानी का बहाव करना, नाली का पानी गिराना यह सब बंद होना चाहिए। इसके लिए जनचेतना फैलाकर नदियों का सुधारने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मां फल्गुृ ने मुझे जितना समय दिया है। इस कम समय में भी काम पूरा करने का प्रयास करेंगे। सेमिनार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मांझी ने फल्गु पर एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी फोटो छायाकार और कार्यक्रम के आयोजक श्याम भंडारी द्वारा लगाया गया था। जिसमें फल्गु नदी के विभिन्न अवस्था में ली गई तस्वीर प्रदर्शित की गई थी जिसमें फल्गु की दुर्दशा चित्रित की गई है।

Related Articles

Back to top button