पिछले दिनों हल्द्वानी में एक कर्नल के घर में लूट के साथ दो हत्याएं भी हुई थीं, जब पुलिस ने सख्ती की तो कर्नल के ही करीब रहने वाला एक युवक पुलिस की सख्ती के आगे टूट गया। पूछताछ में उसने बताया है कि वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था, लेकिन महिलाओं की नींद खुलने पर अपनी पहचान जाहिर होने से बचने के लिए ही उसने दोनों महिलाओं को मार डाला।
लूट का माल और अन्य साथियों के सवाल पर फिलहाल वह पुलिस को साफ-साफ कुछ भी नहीं बता रहा। हालांकि पुलिस भी अभी पूरी तरह से उसके बयानो से संतुष्ट नहीं है। फिलहाल पुलिस संदेह के आधार पर पुताई करने वाले ठेकेदार, उसके पुत्र और बटमैन से पुलिस अलग-अलग पूछताछ कर रही है।
डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने कई लोगों को संदेह के दायरे में लेकर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ऐसा ही एक संदिग्ध रिटायर्ड कर्नल का करीबी भी है। इधर, पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ करने वाली टीम से सवाल किए कि उस संदिग्ध ने ही अगर दोनों महिलाओं को मारा है तो हमले में प्रयुक्त हथियार कहां है, लूट का माल कहां है? पूछताछ में शामिल पुलिस कर्मियों का कहना है कि फिलहाल वह इससे ज्यादा कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
इधर, सवाल यह भी है कि घर से एक्सपर्ट को जो तीन फुट प्रिंट मिले हैं, उनमें से यदि एक उसका है तो बाकि दो फुट प्रिंट किसके हैं? इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे संदिग्ध कौन हैं? इस प्रकरण में एक बात तो साफ दिख रही है कि घटना में किसी करीबी का हाथ हो सकता है, जिसे घर की स्थिति के बारे में सारी जानकारी बहुत बेहतर तरीके से पता थी।