नाना पाटेकर का नाम सुनके एक गुस्सैल भूमिका वाले इन्सान की रूप रेखा आती है ! फिल्मो में अपने दमदार अभिनय और वास्तविकता में एक अच्छे इंसान के किरदार से नाना सबके चहेते है ! नाना मोदी जी का समर्थन भी करते है
अभी-अभी: विदेश मंत्री का हार्ट अटैक से निधन, मोदी ने जताया शोक
और इसी में अब उन्होंने एक बयान दिया है ! नाना ने अगले हफ्ते रिलीज के लिए तैयार अपनी फिल्म ‘वेडिंग ऐनीवर्सरी’ और मोदी सरकार, किसान, देश के जवानों की समस्या और सहायता सहित कई मुद्दों पर खुलकर बात की।मोदी सरकार के ढाई साल पूरे हो गए हैं ऐसे में दूसरे राजनीतिक दल उनके कामकाज के तरीकों पर लगातार उंगलियां उठा रहे हैं, इस पर नाना खुलकर कहते हैं, ‘देखिये मैं किसी भी राजनीतिक संगठन से नहीं हूं, न ही कांग्रेस और न ही बीजेपी से। आप कितना भी सही करो या गलत करो जमाने की उंगलियां तो उठनी ही हैं। मेरा काम तो यही है कि जो अच्छा काम करे उसे अच्छा कहो और जो बुरा काम करे उसे बताओ कि यह गलत काम है।
भारतीय बेसबॉल टीम को नहीं मिला पाकिस्तान का वीजा
मोदी को और समय देने की वकालत करते हुए नाना ने कहा, ‘उन्हें अभी सरकार में आए सिर्फ ढाई साल हुए हैं, अब उनके पास कोई जादू की छड़ी तो है नहीं कि इस दौरान सब कुछ एकदम सही हो जाएगा। मोदी को थोड़ा और वक्त देना होगा, अगर कुछ भी गलत करेंगे तो अगली बार नहीं चुने जाएंगे और सही होंगे तो फिर से आएंगे। जो लोग मोदी पर उंगली उठा रहे हैं उन्हें समझना होगा की सिर्फ ढाई साल में बदलाव नहीं आएगा।’