इमामी का शुद्ध लाभ करीब 17% बढ़ा

नयी दिल्ली।रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी इमामी को चालू वित्त वर्ष के जून माह में समाप्त तिमाही के दौरान 70.81 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 16.69 फीसदी अधिक है। इससे पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 60.68 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 25.6 प्रतिशत बढ़कर 481.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल इसी तिमाही में 383.65 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मोहन गोयनका ने कहा, ‘‘सभी प्रकार के उत्पादों की अच्छी बिक्री से चुनौतीपूर्ण स्थितियों में भी कंपनी ने 25.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। उपभोक्ताओं की ओर से हमारी कंपनी के उत्पादों की मांग अच्छी रही’’ समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के घरेलू कारोबार में 19.7 फीसदी वृद्धि दर्ज की गयी, जबकि विदेशी कारोबार में 104 फीसदी की वृद्धि हुयी।