स्पोर्ट्स
सहवाग बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हैं न कि भारत का: उमर खालिद
दिल्ली के रामजस कॉलेज विवाद पर हो रही सियासत, बयानबाजी और बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। करगिल शहीद की बेटी और रामजस कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर के समर्थन में राजनीतिक पार्टियों, बॉलीवुड हस्ती और तमाम लोग उतर आए हैं। इसी कड़ी में अब जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद भी गुरमेहर के समर्थन में उतर आए हैं।
उमर खालिद ने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि सहवाग बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हैं भारत का नहीं। खालिद ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बीते मंगलवार को दिल्ली विवि में जिन हजारों छात्रों और शिक्षकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया वे एक नए भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसकी परिकल्पना समानता, न्याय और आजादी पर आधारित है।
मालूम हो कि करगिल में शहीद हुए कैप्टेन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने पिछले साल युद्ध के खिलाफ अपना एक 36 स्लाइड का वीडियो संदेश जारी किया। वीडियो में उन्होंने पोस्टरों के जरिए अपनी बात कही। उन्हीं पोस्टरों में से एक में लिखा था कि मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं बल्कि जंग ने मारा। उनके इस पोस्टर पर सहवाग ने ट्वीट किया।
सहवाग के ट्वीट के बाद गुरमेहर के पिछले साल के विडियो का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि क्रिकेटर विरेद्र सहवाग ने ट्वीट किया कि दो तिहरे शतक उन्होंने बल्कि उनके बल्ले ने मारे हैं। जिसके बाद इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया।