अपराध

सौ रुपये देने से मना किया तो मां को जान से मार डाला, पुत्र फरार

पीलीभीत में सौ रुपये न देने पर बेटे ने मां की गर्दन काटकर हत्या कर दी। वृद्ध मां बेटी के यहां मेहमानी में गई थी, जहां पहुंच कर छोटा बेटा खर्चे के लिए सौ रुपये मांग रहा था।

पीलीभीत । बेटे या बेटी की खातिर अपना जीवन दांव पर लगा देने वाली मां को कलयुग में चंद रुपयों की खातिर मौत के घाट उतार दिया जाता है। पीलीभीत में सौ रुपये न देने पर बेटे ने मां की गर्दन काटकर हत्या कर दी। 
वृद्ध मां बेटी के यहां मेहमानी में गई थी, जहां पहुंच कर छोटा बेटा खर्चे के लिए सौ रुपये मांग रहा था। इन्कार करने पर उसने घर के बाहर आग ताप रही मां की गर्दन बांके से काट दी। घटना की थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम हिम्मतनगर की निवासी पैंसठ वर्षीया गोमती देवी पत्नी स्वर्गीय लक्ष्मण प्रसाद पंद्रह दिन पहले बेटी सावित्री देवी से मिलने उसकी ससुराल गांव बिठौरा कलां थाना गजरौला आई थीं। परसों शाम उनका छोटा बेटा रूपलाल बिठौरा पहुंच गया और मां से सौ रुपये मांगे। नशे का आदी रूपलाल पहले भी कई बार मां से रुपये ले चुका था।
कल मां ने रुपये देने से इन्कार कर दिया, जिसके बाद रूपलाल झगड़ा कर चला गया। देर रात खाना खाकर वृद्धा घर के बाहर बैठकर आग ताप रही थी। परिवार के अन्य लोग घर के अंदर खाना खा रहे थे। इसी बीच रूपलाल बांका लेकर आया और मां की गर्दन काट दी। चीखपुकार सुनकर परिवार के लोग बाहर पहुंचे तब तक आरोपी बांका फेंककर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर गजरौला इंस्पेक्टर फोर्स के साथ पहुंचे और एंबुलेंस भी पहुंच गई लेकिन तब तक वृद्धा ने दम तोड़ दिया। सीओ सिटी अनुराग दर्शन ने बताया कि इस मामले में वृद्धा के दामाद बृजलाल की तहरीर पर आरोपी रूपलाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button