स्पोर्ट्स

पूरा हुआ एक साल पहले देखा इस दिग्गज शूटर का सपना

आइएसएसएफ विश्व कप में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले जीतू राय का कहना है कि मैंने एक साल पहले इस पदक को जीतने का सपना देखा था।

 नई दिल्ली। जीतू राय ने देश की झोली में इस विश्व कप का पहला स्वर्ण पदक डालने के बाद कहा, ‘मैंने 2016 के सत्र का अंत विश्व कप में रजत पदक जीतकर किया था। मैंने 2017 की यहां भारत में शानदार शुरुआत करने का सपना देखा था। मैंने इस साल सभी विश्व कप में भाग लेने की योजना बनाई है’।

जीतू ने कहा कि, ‘अब हमें म्युनिख में आइएसएसएफ विश्व कप में भाग लेना है। वहां जाने से पहले मुझे कुछ चीजों में सुधार करने की जरूरत है। मैं बाकी सत्र के लिए पूरी तरह तैयार हूं’।

गोल्ड मेडल पर निशाना लगाने वाले मुकाबले में जीतू ने कहा कि, मेरी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन यही खेल का मजा है। मुझे खेल की यह अनिश्चितता पसंद है। ऐसा नहीं होगा तो खेल में रोमांच ही नहीं रहेगा। मैं शॉट दर शॉट आगे बढ़ता रहा और फिर शीर्ष पर पहुंच गया। यह शानदार मुकाबला था।’

Related Articles

Back to top button