अन्तर्राष्ट्रीय

नासा ने आम लोगों के उपयोग हेतु उपलब्ध कराये कई प्रमुख सॉफ्टवेयर

वाशिंगटन (ईएमएस)। नासा ने अत्याधुनिक ड्रोन और विमानों में उपयुक्त कोड सहित कई सॉफ्टवेयर प्रोग्राम आम लोगों के लिए उपलब्ध कराए हैं, जिनका उपयोग अब आम लोग बिना कोई शुल्क चुकाये तकनीकी कार्यों के लिए कर सकेंगे।

वर्ष 2017-2018 के सॉफ्टवेयर की सूची में नासा के डेटा प्रोसेसिंग-स्टोरेज जैसे सभी केंद्रों के आंकड़ों को सम्मिलत किया गया है।इनमें अंतरिक्ष और ब्रह्मांड से जुड़े आविष्कारों और अनुसंधान में उपयोग होने वाले नासा के विभिन्न उपकरम भी शामिल हैं।अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि पहली बार कई सॉफ्टवेयर पैकेज आम लोगों के लिए जारी किये जा रहे है।

Related Articles

Back to top button