भाग्य चमकाना है तो हमेशा याद रखें गणपति से जुड़ी ये बातें
भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। कहा जाता है कि उनका नाम लेने मात्र से सारी परेशानियां दूर हो जाती है। वैसे तो गणेश जी कई नामों से जाने जाते है। कहा जाता है कि गणेश किसी भी नाम से प्रसन्न हो जाते हैं। उनके विभिन्न नाम और शारीरिक गुण मानव को सफलता का संदेश भी देते हैं। कोई भी शुभ काम करने से पहले हम गणेशजी की सबसे पहले पूजा करते है। तो आइए जानिए है गणपति से जुड़ी कुछ खास बातें:
1. गणेश जी का सर: गणेश जी का सामान्य सो बड़ा सर बुद्दिमत्ता का प्रतीक है। उनका अधिक बड़ा सर उनके आदर्श जीवन व समझदार रहने की सलाह देता है।
2. गणेश की छोटी आंखें : भगवान गणेश की छोटी आंखें अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित होने की बात कहती है। हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति इमानदार रहे और बिना किसी भय और छल-कपट के लक्ष्य पूरा करें।
3. बड़ा पेट : गणेश जी का बड़ा पेट दर्शाता है कि आपको अच्छी-बुरी सभी बातों-भावों को समान भाव से ग्रहण करना चाहिए। मनुष्य को उदार भावना से सीख लेते हुए काम करना चाहिए।
इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।