राष्ट्रीय

मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर हंगामा, सदन की कार्यवाही तीसरे दिन भी बाधित

पटना| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बिहार के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की असंसदीय टिप्पणी को लेकर मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर विपक्ष अडा रहा| भाजपा के विधायक लाल बाबू गुप्ता की राजद के विधायक फराज़ फातमी पर की गई असंसदीय टिप्पणी को लेकर उन्हें सदन से बर्खास्त करने की मांग पर हुए शोर शराबे और हंगामा के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई| हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी ठप रही| सदन की कार्यवाही प्रारंभ होते ही नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने मंत्री मस्तान पर अब तक कोई कार्यवाई नहीं होने का मुद्दा उठाया| इस बीच सत्ताधारी दल राजद और जद (यू ) के विधायक भी अपने–अपने स्थान से लाल बाबू गुप्ता की राजद के विधायक फराज़ फातमी पर असंसदीय टिप्पणी के बारे में बोलने लगे, जिससे सदन पूरी तरह शोर-शराबे में डूब गया| सभापति विजय कुमार चौधरी ने सभी सदस्यों से शान्ति बनाये रखने को कहा और सदन को चलाने का आग्रह किया| सभापति के आग्रह को ठुकराते हुए राजद के ललित यादव ने ज़ोरदार तरीके से लाल बाबू गुप्ता के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि लाल बाबू गुप्ता ने फराज़ फातमी और उनके पिता के खिलाफ जिस भाषा का प्रयोग किया है, वह अशोभनीय है| उन्होंने लाल बाबू गुप्ता को उनके इस आचरण के लिए बर्खास्त कर उनकी सभा की सदस्यता समाप्त ने की मांग की | ललित यादव के समर्थन में सत्तारूढ़ महागठबंधन के विधायक भी अपने अपने स्थान से खड़े हो कर लाल बाबू गुप्ता पर कार्यवाई की मांग करने लगे| शोरगुल के बीच प्रेम कुमार ने भी अब्दुल जलील मस्तान पर कार्यवाई की मांग को दोहराया और कहा की मुख्यमन्त्री ने सदन में आने के बावजूद मस्तान पर कोई कार्यवाई नहीं की| इस बीच सरकार के खिलाफ़ और नरेन्द्र मोदी का अपमान नहीं सहने का नारा लगाते हुए पूरा विपक्ष सदन के बीचो-बीच आ गया| जिसके बाद सभापति विजय कुमार चौधरी ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी|

Related Articles

Back to top button