अन्तर्राष्ट्रीय
US में भारतीय को 9 साल की सजा, 1000 लोगों को ठगने का है आरोप
भारतीय-अमेरिकी अमित चौधरी को आइडेंटिटी थेफ्ट और मनी लॉन्ड्रिंग स्कैम के आरोप में 9 साल कैद की सजा सुनाई गई है। इस ठगी से उसने 1000 ग्राहकों को 170 करोड़ रुपये का चूना लगाया। वर्जीनिया के एशबर्न में रहने वाले चौधरी को अलेक्जेंड्रिया फेडरल कोर्ट द्वारा सजा सुनाई गई है। पिछले साल सितंबर में ही उसे इस स्कैम में दोषी पाया गया था।
1992 से यूएस में रह रहे चौधरी ने भारत में रह रहे अपने करीबी रिश्तेदारों की मदद से करोड़ों डॉलर के घोटाले को अंजाम दिया। चौधरी एक ट्रैवल विज्ञापन कंपनी से जुड़ा हुआ था। ग्राहकों को लुभाने के लिए सस्ते यात्रा पैकेज का ऑफर भी दिया जाता था। उसने अपने फ्रॉड नेटवर्क के जरिए 1000 लोगों को ठगी का शिकार बनाया। वह होटल, हवाई यात्रा किराया का खर्चा ग्राहकों से चुराए गए क्रेडिट कार्ड से चुकाता था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्कैम के सामने आने के बाद लगभग 1000 लोगों ने अपनी यात्रा को कैंसल कर दिया। बता दें कि इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक एफबीआई एजेंट नकली पासपोर्ट पर टीवी अदाकारा लॉरा वंडरवुर्ट की फोटो को पहचान लिया था। जिसके बाद उसकी काली करतूतों का खुलासा हुआ।