राजनीति

यूपी चुनाव के छठे चरण में इन बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर

छठे चरण में सात जिलों में 49 सीटों पर चुनाव होना है। इस चरण में कुल 17926 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, सबसे अधिक उम्मीदवार गोरखपुर से मैदान में हैं|

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का दौर जारी है। अभी तक पांच चरण का मतदान हो चुका है और अब छठे चरण का मतदान शनिवार 4 फरवरी को चल रहा है। छठे चरण के मतदान के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। छठे चरण में सात जिलों में 49 सीटों पर चुनाव होना है।

इस चरण में कुल 17926 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, सबसे अधिक उम्मीदवार गोरखपुर से मैदान में हैं, यहां से कुल 23 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि सबसे कम उम्मीदवार मऊ की मोहम्मदाबाद गोहना की सीट से हैं, यहां सिर्फ सात उम्मीदवार मैदान में हैं।

छठे चरण के बड़े उम्मीदवारों के नाम 

  • मुख्तार अंसारी – बसपा – मऊ
  • नारद राय – बसपा – बलिया
  • अंबिका चौधरी – बसपा – फेफना
  • ब्रहमाशंकर त्रिपाठी – सपा – कुशीनगर
  • दारा सिंह चौहान – भाजपा – मधुबन
  • दुर्गा प्रसाद यादव – सपा – आजमगढ़
  • राम गोविंद चौधरी – सपा – बांसडीह
  • सिबागतुल्ला अंसारी – बसपा – मोहमदाबाद, मऊ

यहां हम आपको छठे चरण के उन उम्मीदवारों के बारे में बता रहे हैं जो अपने क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश में काफी मशहूर हैं। छठे चरण में गोरखपुर में भी मतदान होना है, जिसे भाजपा के महंत आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है, यहां से डाक्टर अग्रवाल गोरखपुर शहर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार हैं वो तीन चुनाव लगातार जीत चुके हैं और चौथी बार भी उन्हें जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं। डाक्टर अग्रवाल गोरखपुर के भाजपा सांसद महंत आदित्यनाथ के खेमे से आते हैं।

वहीं इस चरण में मऊ में भी चुनाव है जहां से बसपा के गैंगस्टर उम्मीदवार मुख्तार अंसारी भी मैदान में है। मुख्तार अंसारी मौजूदा समय में हत्या के आरोप में लखनऊ की जेल में बंद हैं। इस चरण में कई बड़े नाम मैदान में हैं जिनमें मुख्य रूप से परदौना से भाजपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्या, देवरिया के पत्थरदेवा से पूर्व यूपी भाजपा अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, यूपी के पूर्व राज्यपाल राम नरेश यादव के बेटे श्याम बहादुर यादव आजमगढ़ के पवई से मैदान में है।

Related Articles

Back to top button